July 23, 2025

थानाध्यक्ष ने तहसीलदार से की अभद्रता, थानाध्यक्ष को निलंबित करने की सस्तुती

1 min read
Spread the love

जौनपुर जिले में तहसीलदार और थानाध्यक्ष का विवाद सामने आया है, जिले के मछलीशहर के नायब तहसीलदार मान्धाता सिंह को मुंगराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने अभद्रता कर कुर्सी से उठा दिया। ये सब समाधान दिवस के मौके पर हुआ, जिसकी जांच के बाद जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को निलम्बित करने का आदेश दिया है।

जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव गृह विभाग उत्तरप्रदेश को एक पत्र लिखआ है, जिसमें उन्होंने बताया कि इस प्रकरण से राजस्व विभाग के कर्मियों में रोष है। साथ ही थानाध्यक्ष का कार्यव्यवहार अच्छा नहीं है, थानाध्यक्ष का कृत्य इस प्रकरण में गलत रहा है। इनके द्वारा समाधान दिवस में भूमि विवाद के निस्तारण में रूचि न लेकर आपस में विवाद करना एवं अभद्रता करना किसी दशा में उचित नहीं है। इसलिए थानाध्यक्ष के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जानी आवश्यक है, और इन्हें भविष्य में किसी थाने का चार्ज ना दिया जाये।

संदीप कुमार ब्यूरोचीफ

भारत विमर्श, जौनपुर (उ.प्र.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *