December 5, 2025

थाना चित्रकूट पुलिस ने एक बन्द कन्टेनर ट्रक मे 47 भैसो सहित 02 पशु तस्करो को पकड़ा

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – बीट प्रभारी राजेश तिवारी स्टाफ के भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक MH40BG7433 बंद कनटेनर ट्रक में भैस ,पडा लोड है जो उत्तरप्रदेश तरफ जा रहा है । मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस बल एवं राहगीरके हनुमानधारा बायपास मोड़ के पास इंतजार कर रहा था । कुछ ही देर में उक्त नम्बर का कनटेनर ट्रक दिखा जिसे हमराह स्टाफ एवं गवाहो के रोका गया । तथा ड्रायवर से नाम पता पूछे तो वह अपना नाम नितिन सेन पिता रामशंकर सेन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया मोड़ थाना आधारताल जिला जबलपुर बताया तथा ट्रक में पवन वर्मन पिता कोदूलाल वर्मन उम्र 28 वर्ष निवासी भट्ठा मोहल्ला भगत सिंह वार्ड थाना पनागर जिला जबलपुर बताया । तब कनटेनर ट्रक में चढ़ कर देखे तो उसके अन्दर पटरा लगाकर डबल मंजिल बना कर उसके अन्दर ठूस ठूस कर रस्सा एवं रस्सी से भैस को बाँधकर भरे थे। तब कनटेनर ट्रक एवं डायवर नितिन सेन एवं पवन वर्मन को थाना लाकर थाना परिसर में खाली कराये तो 45 नग भैस एवं 02 नग पङा कुल 47 नग थे । जिन्हे क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर भरा गया था । जो आरोपी चालक नितिन सेन एवं माल मालिक पवन वर्मन से 45 नग भैस एवं 02 नग पङा कुल 47 नग एवं ट्रक क्र. MH40BG7433 कुल कीमती ट्रक 2000000 (बीस लाख)/ रूपये एवं भैस पङा कुल 47 नग कुल कीमती करीबन 3500000 (पैतीस लाख)/ रूपये को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तब ड्रायवर से भैंसों के संबंध मे व भैसों के परिवहन के संबंध मे कागजात चाहा गया जो ड्रायवर ने भैसों के परिवहन करने सम्बन्धी कोई कागजात पेश नही किया जो आरोपीगणो का कृत्य पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधि.1960 की धारा 11 (1) (घ)(ड.)(e) (च)(f) (ज)(h) के तहत दंडनीय अपराध पाये जाने पर अभिरक्षा मे लिया गया।आरोपीगण उपरोक्त के विरूद्ध अपराध घटित होना पाये जाने पर अपराध क्र.165/25 धारा 11(1) (घ)(ड.)(e) (च)(f) (ज)(h)पशुओं के प्रति क्रुरता का निवा. अधि.1960 की कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
इस कार्य में थाना प्रभारी चित्रकूट डी.आर. शर्मा ,राजेश तिवारी ,विनोद द्विवेदी, कमल गुर्जर ,अनुज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *