चित्रकूट में बड़ी दुर्घटना टली। नाली खोदते समय गिरे 11 हजार केवीए के पांच विद्युत पोल
1 min read
चित्रकूट – सड़क निर्माण ठेकेदार की लापरवाही के कारण एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी,लेकिन एनवक्त पर विद्युत विभाग के जेई के मौके पर से गुजरने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।गौर तलब है कि चित्रकूट में दास हनुमान मंदिर के सामने सड़क किनारे लगे 11 हजार केवीए विद्युत पोलों के नीचे से और अगल बगल की मिट्टी को सड़क निर्माण ठेकेदार के मजदूरों द्वारा नाली निर्माण हेतु खोद कर हटा दिया गया।जिसके कारण 5 विद्युत पोल तार सहित जमीन पर गिर पड़े।जिस समय विद्युत पोल जमीन पर गिरे,उन पोलो पर 11 हजार केवीए विद्युत करेंट दौड़ रहा था।और सड़क पर आवागमन भी चालू था। उसी समय विद्युत विभाग के जेई मौके से गुजर रहे थे। उनके द्वारा घटना स्थल पर ट्रैफिक रोका गया,साथ ही ठेकेदार के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई गई।और विद्युत विभाग के जेई की सजगता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
