चित्रकूट में सावन के चौथे सोमवार भी दिखा भक्तों जनसैलाब
1 min read
चित्रकूट – भगवान राम की कर्मभूमि चित्रकूट में सावन के चौथे सोमवार को भारी बारिश में भी भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला भक्तगण मां मंदाकिनी का जल लेकर महाराजा धीराजा मत्यगजेंद्र नाथ स्वामी को पुष्प एवं जल चढ़ाया तो वहीं भगवान कामतानाथ के दर्शन कर परिक्रमा लगा कर मनोकामना पूर्ण करने की अर्जी लगाई।


राघवेंद्र सचान सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श चित्रकूट उत्तर प्रदेश
