ऋतिक रोशन की मां को हुआ कोरोना, घरवालों ने बर्थडे पर दिया सरप्राइज
1 min read

कोरोना महामारी महाराष्ट्र में पूरी तरह से पैर पसार चुकी है, आए दिन बॉलिवुड या टीवी इंडस्ट्री से किसी ना किसी की पॉजिटीव होने की खबरें आती रहतीं हैं। इसी कड़ी में आज ऋतिक रोशन की मां की पॉजिटीव होने की खबर आई है। इसकी सूचना उन्होंने सोशल मीडीया पर देते हुए कहा कि उनके शरीर में वायरस बॉर्डर लाइन पर है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उनके अगले टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएगी।
आपको बता दें कि पिंकी रोशन का आज जन्मदिन भी है, जिसके लिए उन्हें उनके परिवार से सरप्राइज भी मिला है। पिंकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे सरप्राइज की एक फोटो शेयर की है, उन्होंने फैंस को बताया, ‘जैसे ही उन्होंने अपने घर का दरवाजा खोला, उन्हें बर्थडे सरप्राइज मिला, जिससे वे बहुत खुश हो गईं। बड़े से ‘P’ में लाइट्स जल रही थीं और उस पर बर्थडे के बैलूंस भी लगाए गए थे।’ कैप्शन में पिंकी रोशन ने लिखा है, ‘दरवाजे पर रखे सरप्राइज के साथ, मेरे परिवार ने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।’