July 26, 2025

मिर्जापुर 2 के डायलॉग्स ने मचाया भौकाल, फैंस को मिला सरप्राइज

1 min read
Spread the love

मिर्जापुर 2 के लिए उनके फैंस जहां शुक्रवार का इंतजार कर रहे थे वहीं मेकर्स ने सभी को सरप्राइज देते हुए इस वेब सीरीज को 1 दिन पहले ही रिलीज कर दिया। इस सीरीज में 10 एपिसोड हैं और साथ ही खतरनाक डायलॉग्स भी।

किरदारों की बात करें तो पिछला बार की ही तरह इस बार भी सभी दमदार हैं खास तौर पर कालीन भैया, मुन्ना भैया और गुड्डू भैया ने इस सीजन भी अपना भौकाल बना कर रखा है। ‘मिर्जापुर’ के डायलॉग्स को फैन्स ने खूब पसंद किया था और आज भी वो सबकी जुबान पर चढ़े हुए हैं। ऐसे में ‘मिर्जापुर 2’ के रिलीज होते ही उसके कई डायलॉग्स इंटरनेट पर छा गए हैं।

‘मिर्जापुर 2’ का निर्देशन मिहिर देसाई और गुरमीत सिंह ने किया है। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्‍येंदु शर्मा के अलावा श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलंग, श्रेया पिंगलावकर, रसिका दुग्गल, लिलीपुट, कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। वहीं फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इस सीरीज के प्रोड्यूसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *