राहुल को नहीं पसंद कमलनाथ की भाषा, कमलनाथ के बयान को कहा ‘दुर्भाग्यपूर्ण’
1 min read

कांग्रेस के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और इस बात की निंदा की है। आपको बता दें कि कमलनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज कैबिनेट में मंत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा था। जिस पर राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘कमलनाथ जी हमारी पार्टी से हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं ऐसी भाषा को पसंद नहीं करता हूं। मैं इस तरह की भाषा को कभी बढ़ावा नहीं देता, फिर चाहे वह कोई भी क्यों न हो. यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’
बता दें कि इसी बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जगह-जगह मौन धरना-प्रदर्शन किया था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने भी बताया कि इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। पत्र में शिवराज ने मांग की थी कि कमलनाथ को कांग्रेस के सभी अहम पदों से हटाकर उनके बयान की निंदा की जाए।