सत्या मेडिकल पर पड़ा छापा, जहरीली शराब से हुई मौत पर सरकार सख्त
1 min read

उज्जैन में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद सरकार ने सख्ती अपना ली है और कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। मादक पदार्थों की तस्करी के साथ-साथ नशीली दवाओं की भी जांच पड़ताल करने के आदेश दिए हैं।
इन निर्देशों का पालन करते हुए सतना जिला कलेक्टर ने ड्रग इंस्पेक्टर और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया है, जो जिले के मेडिकल स्टोर्स की जांच पड़ताल करेगी।
इसी कड़ी में आज टीम ने शहर के सबसे बड़े दवा करोबारी सत्या मेडिकल स्टोर में छापामार कार्रवाई की। मेडिकल में सेनेटाइजर और नशीली दवाओं की जांच पड़ताल की गई, हालांकि इस जांच में क्या बरामद हुआ इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। फिलहाल टीम ने आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ, भारत विमर्श ,सतना