सिंधिया की सभा में किसान ने तोड़ा दम, चलती रही भाषण बाजी
1 min read

जैसे-जैसे उपचुनावों की तारीख पास आ रही है प्रचार तेज होता जा रहा है। लेकिन ऐसा प्रचार भी किस काम का जिसके आगे नेताओं को किसी का शव भी ना दिखाई दे। खंडवा के मूंदी में रविवार को भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा के दौरान अनहोनी हो गई. सिंधिया की सभा में उनका भाषण सुनने आए किसान जीवन सिंह की मौत हो गई. बीजेपी के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच से भाषण दे रहे थे, इसी दौरान किसान जीवन सिंह ने पंडाल में लगी कुर्सी पर बैठे-बैठे ही दम तोड़ दिया। वहां मौजूद लोगों को जैसे ही इसका पता चला, सभास्थल पर खलबली मच गई। किसान को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक किसान की मौत हार्ट अटैक से हुई।
अचानक हुई इस घटना से खलबली मच गई मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसान की मौत का पता चला, तो उन्होंने मंच पर से ही अन्य नेताओं के साथ किसान को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन रखा और इसके बाद फिर से भाषण शुरू कर दिया। जिस पर अब सियासत गरमाती नजर आ रही है। विपक्ष अब इस बात को लोकर भाजपा से सवाल कर रहा है की एक इंसान की मौत से ज्यादा जरुरी प्रचार है? साथ ही कांग्रेस ने खंडवा की सभा में किसान की मौत को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें कांग्रेस ने किसान की मौत के बावजूद सिंधिया का भाषण जारी रहने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। सिंधिया के बहाने कांग्रेस पार्टी ने शिवराज को लेकर भी तंज कसा है।