नवरात्री पर योगी जी का महिलाओं को तोहफा, यूपी पुलिस में 20% महिलाओं की होगी भर्ती
1 min read

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवरात्री के पावन पर्व पर महिलाओं को नई सौगात दी है। उन्होंने शनिवार को बलरामपुर में एलान करते हुए कहा कि यूपी पुलिस में अब 20% महिलाओं की भर्ती होगी।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बलरामपुर में महिला सुरक्षा को लेकर ‘मिशन शक्ति’ अभियान शुरू किया. सीएम ने कहा कि हम नारी को व्यावहारिक जीवन में भी ‘शक्ति’ के रूप में प्रस्तुत कर सकें, इसी भाव को आगे बढ़ाने के लिए आज सरकार ने प्रदेश में एक नई योजना का आरंभ किया है।
सीएम ने कहा कि बलरामपुर को विकास और समृद्धि के नए पायदान पर लाने की चुनौती को स्वीकार करते हुए आज यहां एक साथ 500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हो रहा है। जो भी बहन-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करेगा, सरकार उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरतम सजा दिलवाने का कार्य करेगी।
बता दें कि लखनऊ समेत मंडल के सभी जिलों में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए 180 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत लोगों को महिला सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। पहले चरण में 17 से 25 अक्टूबर तक अभियान चलेगा और समापन अप्रैल में होगा।