December 5, 2025

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने अंतर्राज्यीय गैंग गिरफ्तार

1 min read
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले हुए गिरफ्तार जलालपुर थाना पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया
Spread the love

जौनपुर – फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले हुए गिरफ्तार जलालपुर थाना पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 9 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई बीते 22 नवंबर को दर्ज एक मामले की जांच के दौरान की
जानकारी के अनुसार जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्राम मुरलीपुर (केराकत) निवासी विजय यादव को आवेदन दिया था, जो आधार कार्ड बनाने का काम करता है। रतन कुमार को जो प्रमाणपत्र मिला, उसका सत्यापन कराने पर वह फर्जी निकला। जांच में पता चला कि विजय यादव के साथ रामभरत मौर्या सहित कई लोगों का एक गैंग फर्जी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर रहे थें
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम जांच में जुट गई। गुरुवार सुबह उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद एवं उपनिरीक्षक बलवंता सहित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अंकित यादव उर्फ शुभम यादव मऊ और राजकुमार उर्फ विक्की गौतमबुद्ध नगर को नहोरा सई नदी के पास से तीन एंड्रॉयड फोन और तीन लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया।
इसी क्रम में पुलिस ने राशिद मधुबनी, बिहार, राजीव कुमार अमरोहाऔर अभिषेक गुप्ता लखनऊ को बाकराबाद हाईवे तिराहे से छह एंड्रॉयड फोन और एक लैपटॉप सहित दबोच लिया।इस आधार पर थाना जलालपुर में मु.अ.सं. 426/2025 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS व 66डी IT एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *