20 हजार की रिश्वत लेते सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार
सतना – बुधवार सुबह लोकायुक्त पुलिस रीवा ने सेंट्रल जीएसटी विभाग के एक इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई ऑफिस के पास पूर्व निर्धारित ट्रैप के दौरान की गई।
लोकायुक्त निरीक्षक के अनुसार मझगांव स्थित एक फर्म के मालिक ब्रजेश कुमार शर्मा से टैक्स सेटलमेंट के बदले आरोपी इंस्पेक्टर कुमार सौरभ ने 60 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता द्वारा मामले की जानकारी लोकायुक्त को दिए जाने के बाद टीम ने पूरी योजना बनाकर निरीक्षण शुरू किया।

बताया गया कि कई दौर की बातचीत के बाद सौदा 20 हजार रुपए में तय हुआ। तय समय पर जैसे ही शिकायतकर्ता ने इंस्पेक्टर को राशि सौंपी, लोकायुक्त की टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया।गिरफ्तार इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लोकायुक्त टीम ने आरोपी के ठिकानों की भी तलाशी ली है।
आहेशा लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश
