पुत्र हुआ लापता, पिता का रोरोकर बुरा हाल
1 min read
चित्रकूट कर्वी (उ.प्र.)। रत्नावली मार्ग राघव पुरी सीतापुर चित्रकूट का पुष्पेंद्र उर्फ ललित पिता इंद्र कुमार वर्मा सन ऑफ राम स्वरूप वर्मा उर्फ पांडे कल दिनांक 11-10-2020 दिन रविवार की शाम से करीब 7:00 बजे से लापता है जब घर वालों को पता चला तो पुत्र को घर व आसपास कई जगह रिश्तेदारों में पता करने के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली तब परिजनों के द्वारा अपने पुत्र की गुमसुदगी की रिपोर्ट सीतापुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई ।साथ यह भी जानकारी मिली है कि बच्चे की माँ नही है उसकी देख भाल बच्चे के पिता व दो बहनें ही करती थी बालक की उम्र करीब 10 वर्ष है , रंग गोरा लंबाई 3.5 फिट सफेद शर्ट और चड्डी पहने हुए है
ब्यूरोचीफ राजू कुशवाहा की रिपोर्ट भारत विमर्श चित्रकूट धाम कर्वी (उ.प्र.)