आदिवासी युवक के घर राशन सामग्री लेकर पहुंचा नगर पंचायत का अमला
1 min read
चित्रकूट। सरकारी डॉक्टर की लापरवाही से आदिवासी युवक की जान पर बनी आई है। पीड़ित आदिवासी चुनूदबाद ने सतना के जिला अस्पताल में अपना हाइड्रोसील का इलाज कराया था। मरीज का आरोप है कि डॉक्टर ने पेट में भी चीर फाड़ कर दी है। आदिवासी युवक की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है। अस्वस्थ होने के चलते युवक काम भी नहीं कर पा रहा था।
ऐसे में जब यह जानकारी नगर पंचायत चित्रकूट के सीएमओ इंजी. आशीष द्विवेदी को हुई तो उन्होंने शासन और व्यक्तिगत प्रयास के जरिए आदिवासी को राशन सामग्री की मदद करते हुए गृहस्ठी का सामान आदिवासी युवक के घर, अपने स्टाफ के साथ पहुंच कर राहत सामग्री दी। और यथासंभव भविष्य में भी सहायता का आश्वासन दिया है
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता चित्रकूट सतना (म.प्र)