अक्टूबर में खुलेंगे सिनेमाघर, इन नियमों का करना होगा पालन
1 min read

अगर आप भी पिछले 7 महिनों से सिनेमाघरों में मूवी देखना मिस कर रहें हैं तो अब आपके लिए खुशखबरी है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मंगलवार को 15 अक्टूबर से सिनेमाघक खोले जाने का ऐलान करते हुए सिनेमा हॉल के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किए हैं. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर के मुताबिक फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों से विचार विमर्श कर गंभीरता से SOP तैयार की गई हैं। उम्मीद है कि इनका सख्ती से पालन होगा और सिनेमा हाल में आने वाले लोग कोरोना से सुरक्षित रहते हुए फिल्मों का आनंद ले सकेंगे।
इन नियमों का करना होगा पालन
हर सिनेमा हॉल में कुल क्षमता का 50 फीसदी दर्शकों को ही बैठाने की अनुमति होगी और सभी लोगों को मास्क लगाकर रहना होगा। सिनेमा हाल के भीतर हाथ धोने और सैनिटाइजर का प्रबंध करना होगा। हर दर्शक का बुखार मापा जाएगा और टिकट बेचने के लिए अधिक काउंटर खोले जाएंगे, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग को ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा। खाने पीने का सामान पैक्ड ही मिलेगा और उसके भी अधिक काउंटर खोले जाएंगे। सिनेमा हॉल के स्टाफ की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा उन्हें हाथों के दस्ताने, पीपीई किट और मास्क आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। सिनेमा हॉल को पूरी तरह से डी-सेनिटाइज करने के इंतजाम भी किए जाएंगे। सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में हवा का इंतजाम करना होगा साथ ही हर शो से पहले और मध्यांतर में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों की एक मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी।