March 14, 2025

BIG BOSS 14: आपस में भिड़े सीनियर गौहर और सिध्दार्थ

1 min read
Spread the love

बिग बॉस 14 को शुरु हुए अभी 3 ही दिन हुए हैं, और अभी से ही रोमांच आने लगा है। सोमवार को पहले ही दिन जहां जैस्मिन-रुबीना, निक्की-सारा के बीच कैटफाइट दिखी, वहीं मंगलवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में सिध्दार्थ, एजाज और गौहर भिड़ते नजर आएंगे।

दरअसल एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ और गौहर की जंग शुरु होगी। बिग बॉस के प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला की तकरार साफ देखने को मिलती है। गौहर सिद्धार्थ पर इल्जाम लगा रही हैं, कि उन्होंने टास्क को शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया है। इसके बाद एजाज खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच भी बहसबाजी होते दिखाई देती है। पहली बार शो में सीनियर्स के खिलाफ बगावत की आवाज उठी है। एजाज खान ने सिद्धार्थ पर आरोप लगाया कि उन्होंने टास्क को खराब किया है।

अब पूरा माजरा क्या है ये तो मंगलवार को ही पता चलेगा लेकिन इतना जरूर है कि शो में अब रोमांच आने लगा है। कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े होने लगे हैं, हालांकि कैटफाइट तो दर्शकों को पहले ही दिन देखने को मिल गई थी।

नई दोस्ती की भी हुई शुरुआत

वहीं घर में एक नई दोस्ती की भी शुरुआत हो रही है। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया के बीच दोस्ती गहरी होती जा रही है। अब ये दोस्ती सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रहती है या इसमें प्यार की भी एंट्री होती है, इसका खुलासा तो आने वाले एपिसोड्स में होगा। वैसे भी राहुल ने कहा था कि घर में अगर उन्हें मिंगल होने का चांस मिलता है तो वे जरूर इसके बारे में सोचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *