May 13, 2025

बिग बॉस 14 में एंट्री लेंगी बी-ग्रेड फिल्मों की सपना भाभी

1 min read
Spread the love

बिग बॉस 14 की शुरुआत रविवार को हो चुकी है, इस बार का सीजन कई कारणों से चर्चा का विषय बना हुआ है। बिग बॉस में पहली बार पोर्न इंडस्ट्री से जिस एक्ट्रेस ने एंट्री ली थी वो थीं सनी लियोनी। अब इस बार भी एक एडल्ट शो स्टार बिग बॉस के घर में दाखिल होने जा रही हैं,जिनका नाम है सपना भाभी इन्होंने इरोटिक वेब सीरीज भी की है।

सपना ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती संग फिल्म गुंडा से बतौर हीरोइन डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने बी ग्रेड फिल्में करनी शुरू कर दी थीं। पिछले 20 सालों में सपना ने 200 हिंदी, भोजपुरी और गुजराती फिल्मों में काम किया है।

विवादों में रहने वालीं सॉफ्ट पोर्न स्टार सपना को उनके शो सपना भाभी के लिए जाना जाता है। कुछ सालों पहले शादी करने के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था और गुजरात में शिफ्ट हो गई थीं। हाल ही में उन्होंने अपने इरोटिक वेब शो से कमबैक किया है। खबर है कि बिग बॉस के आने वाले हफ्तों में सपना वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में एंट्री लेने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *