December 13, 2025

राज्यसभा के उपचुनाव के लिए BJP प्रवक्ता जफर के बाद BJP प्रदेश महामंत्री गोविंद व एक निर्दलीय ने दाखिल किया पर्चा

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा सदस्य की खाली सीट पर होने वाले उपचुनाव में ट्विस्ट आ गया है। मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन दो और पर्चे दाखिल किए गए हैं। शनिवार को मध्य प्रदेश के सैयद जफर इस्लाम का नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद अब भाजपा के एक और प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। एक अन्य निर्दलीय ने भी अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल किया है।

अमर सिंह के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर भाजपा की तरफ से सैयद जफर इस्लाम के बाद भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं निर्दलीय महेश शर्मा ने भी नामांकन करने के अंतिम दिन पर्चा दाखिल किया। अब अगले 4 दिन में अगर दोनों में से एक का नामांकन वापस नहीं हुआ तो जफर इस्लाम को 11 सितंबर को मतदान का सामना करना पड़ेगा। अंदर खाने खबर है कि गोविंद नारायण शुक्ला की उम्मीदवारी बीजेपी की रणनीति है। अगर चुनाव होता है तो पार्टी कैंडिडेट जफर इस्लाम को जीत मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *