रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना
1 min read
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस की तीन दिवसीय यात्रा के लिए बुधवार को मास्को के लिए रवाना हो चुके हैं। वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे। एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक ऐसे समय हो रही है, जब इसके दो सदस्य देशों- भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एक सीमा गतिरोध है। चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंघे के एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने की उम्मीद है।