पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की मोर के साथ वीडियो
1 min read
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंस्ट्राग्राम पेज पर मोर के साथ एक वीडियो शेयर किया है। 1.46 मिनट के इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी कई बार मोर को अपने हाथों से दाना खिला रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने एक कविता भी लिखी है जो मोर की खूबसूरती का वर्णन करती है।
भोर भयो, बिन शोर,
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला…