July 9, 2025

Coronavirus in India: देश में 110 दिन में एक लाख संक्रमित हुए, सिर्फ 16 दिन में बढ़कर 2 लाख के पार हुए

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली। सरकार तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना वायरस का संकट गहराता ही जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण किस रफ्तार से फैल रहा है, इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पहले एक लाख मरीज संक्रमित होने में 110 दिन लगे। इसके बाद बीते सिर्फ 16 दिन में 2 लाख के पार हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में यहां 8,909 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 217 लोगों ने जान गवाई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,07,615 पहुंच गई है। इनमें से 1,00,303 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि 5,815 लोगों की मौत हुई है। वहीं 101,497 लोग अब भी अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। 

रिकवरी रेट 48.07 फीसदी, मृत्युदर 2.82 प्रतिशत दुनिया में सबसे कम
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को बताया है कि कि देश में अब तक कोरोना के 95 हजार 527 मरीज ठीक हुए हैं। देश में रिकवरी रेट 48% हो गई है। इसमें लगातार सुधार हो रहा है। रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42%, 3 मई को 26.59% और 18 मई को 38.29% थी।

कोरोना से जिनकी मौतें हुईं, उनमें से 73% को दूसरी गंभीर बीमारियां थीं
अग्रवाल ने बताया कि समय पर संक्रमण का पता लगाने और सही इलाज करने की वजह से हम बेहतर स्थिति में हैं। देश में कोरोना संक्रमण से जिन लोगों की मौतें हुई हैं, उनमें से 73% ऐसे थे जिन्हें पहले से ही गंभीर बीमारियां थीं। देश में कोरोना से मौतों की दर सिर्फ 2.82% है, जबकि दुनिया में ये दर 6.13% है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *