October 12, 2024

170 से 175 विधायकों का समर्थन : संजय राउत

1 min read
Spread the love

मुंबई : शिव सेना सांसद संजय राउत ने एक बार फि‍र बीजेपी के बिना दूसरे विकल्‍पों से सरकार बनाने की संभावना की ओर संकेत किया है. रविवार को राउत ने 170 से 175 विधायकों का समर्थन होने की बात कही.

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध पर संजय राउत ने कहा, ‘अभी गतिरोध जारी है. सरकार गठन को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. अगर बातचीत होगी तो केवल मुख्यमंत्री पद को लेकर ही होगी.’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘हमारे पास 170 से ज्‍यादा विधायकों का समर्थन है. यह आंकड़ा 175 तक जा सकता है.’ इससे पहले राउत ने ‘सामना’ में एक लेख के जरिए बीजेपी पर तीखा हमला बोला था. राऊत ने लिखा कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव में 105 सीटें मिली है. अगर शिव सेना साथ नहीं होती तो यह आंकड़ा 75 के पार नहीं गया होता. उन्होंने लिखा कि ‘युति’ थी इसलिए ‘गति’ मिली, मगर अब पहले से निर्धारित शर्तों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस शिवसेना को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद देने को नहीं तैयार हैं.

आपको बताते चले कि अगर एनसीपी के 54, कांग्रेस के 44 और अन्य मिल कर शिव सेना का समर्थन करते है तो बहुमत का आंकड़ा 170 तक पहुंच जाएगा. ऐसे में शिव सेना सरकार बना लेगी. संजय राउत के 170 से 175 विधायकों के समर्थन वाला बयान कही न कही इसी विकल्‍प की ओर इशारा करता नजर आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *