December 14, 2025

काम नही बनते है और रहते हैं आप परेशान तो अपनाएं ये नुख्से

1 min read

रूके हुए कार्य सिद्धि के लिए खास उपाय-

किसी भी गणेश चतुर्थी को गणेश जी का ऐसा चित्र घर परलगाएं, जिसमें उनकी सूंड दाईं ओर मुड़ी हुई हो।उनकी आराधना करें।उनके आगे लौंग तथा सुपारी रखें।जब भी कहीं काम पर जाना हो,तो इस लौंग तथा सुपारी को साथ लेकर जाएं,तो काम सिद्ध होगा।

श्रीकृष्ण का मूलमंत्र ‘कृं कृष्णाय नमः’ है।
अपना सुख चाहने वाले प्रत्येक मनुष्य को इस मूलमंत्रका जाप प्रातः काल नित्य क्रिया व स्नानादि के पश्चात एक सौ आठ बार करना चाहिए।ऐसा करने वाले मनुष्य सभी बाधाओं एवं कष्टों से सदैव मुक्त रहते हैं।

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ये भगवान विष्णु का द्वादश अक्षर मन्त्र है ।
अगर आपका पूजा पाठ मांगलिक कार्यो में मन नही लगता मन भटकता हो या भगवान में आस्था नही रहती तो आप इस मन्त्र की एक माला प्रति दिन करें आप पूर्ण आस्तिक हो जाओगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *