July 11, 2025

महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया ये बचकाना कदम

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली: आए दिन ट्रेनों में महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं। ट्रेनों में महिलाओं के की सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रीय रेलवे ने अनोखे सुझाव दिए हैं। रेलवे का कहना है कि लेडीज कंपार्टमेंट केसरिया रंग से रंगे जाएंगे। महिलाओं में इससे वीरता और साहस जगेगा।

जबकि, पुरुषों में बलिदान और शिष्टता आएगी। गुरुवार को रेलवे बोर्ड में जमा किए कॉन्सेप्ट नोट में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के एडिश्नल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर प्रणव कुमार ने कहा है, “महिलाओं के लिए आरक्षित कोच/कंपार्टमेंट का रंग बाहर से ट्रेन के बाकी कोचों से अलग होना चाहिए। केसरिया रंग इसके लिए सुझाया गया है।” आपको जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय रेलवे ने मुंबई की ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए छह नए उपाय सुझाए हैं, जिनमें कंपार्टमेंट के डिब्बों का रंग बदलना भी शामिल है। एक पन्ने के उस नोट में लिखा है, “केसरिया रंग साहस, वीरता और बलिदान को दर्शाता है, जो महिला यात्रियों को उनके कोच में घुसने वालों के खिलाफ जागरूक करेगा। साथ ही यह पुरुष यात्रियों को महिलाओं के लिए आरक्षित कंपार्टमेंट्स में से जाने से उन्हें रोकेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *