May 13, 2024

चारा घोटाला को लेकर लालू पर फैसला आज तो बेटी मीसा के खिलाफ दायर हुई चार्जशीट

1 min read

RS MP Misa Bharti at the Parliament house, the start of the monsoon session on Monday in New Delhi. Express photo by Prem Nath Pandey 18 july 2016 *** Local Caption *** RS MP Misa Bharti at the Parliament house, the start of the monsoon session on Monday in New Delhi.

Spread the love

नई दिल्ली :  चारा घोटाला केस में फैसले का इंतजार कर रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी मीसा भारती के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। राज्य सभा सांसद मीसा भारती, उनके पति और अन्य लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत शनिवार यानि कि 23 दिसंबर को दोपहर तीन बजे के बाद फैसला सुनाने जा रही है। चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र एवं कई अन्य राजनेताओं तथा आईएएस अधिकारियों समेत 22 आरोपी आज यहां सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए।

सभी की उपस्थिति दर्ज करने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने फैसला सुनाने के लिए सभी आरोपियों को दोपहर बाद तीन बजे फिर से पेश होने के निर्देश दिए। विशेष अदालत के न्यायाधीश आज लोक अदालत में व्यस्त हैं जिसके चलते फैसला दोपहर तीन बजे दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.