July 11, 2025

दूसरे चरण में उत्तर से दक्षिण तक जमकर हुआ मतदान

1 min read
Spread the love

दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर से दक्षिण तक जमकर मतदान हुआ. देश के 95 सीटों पर हुए लगभग 68 प्रतिशत वोट पड़े. जबकि पूर्वोतर के कई राज्यों में यह आंकड़ा 75 प्रतिशत से अधिक रहा.

आयोग के मुताबिक, असम में ७५.८५%, मणिपुर में ७६.१२%, बंगाल में ७६.४३%, छत्तीसगढ़ में ७१%, पुडुचेरी में ७५.०७%, कर्णाटक में ६६.०३%, तमिलनाडु में ६३.७७%, बिहार में ६२.४४%, महाराष्ट्र में ५८.२९%, ओडिशा में ५७.८१%, उत्तरप्रदेश में ६१.८८%, और जम्मू कश्मीर में ४४.०७% वोट पड़ा.

दूसरे चरण में बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका में औसतन 62.52 फीसदी वोट पड़े. इस बार पहले चरण में चार सीटों पर 53.06% वोट पड़े थे. पिछले लोकसभा के मुकाबले इन सीटों पर इसबार मतदान का प्रतिशत 0.59 फीसदी अधिक है. पिछले लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर कुल 61.93% वोटिंग हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *