May 20, 2025

इन तीन राशियों पर चल रही है शनि की साढ़ेसाती बचने के लिए अपनायें ये नुख्से..

1 min read
Spread the love

इन तीन राशियों पर चल रही है शनि की साढ़ेसाती करें यह उपाय: 

आपकी जन्म कुंडली में किस भाग में शनि बैठा है उसी प्रकार उस भाग के शुभ तथा अशुभ फल देता है शनि की साढ़ेसाती अत्यंत कष्टदायक होती है अभी शनिदेव धनु राशि में विचरण कर रहे हैं और जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चलती है इन राशियों के जातकों को अनेक कष्ट भोगने पड़ते हैं क्योंकि शनि को न्यायाधीश कहा जाता है।
शनि की साढ़ेसाती की तीन राशियां –

1- वृश्चिक राशि पर शनि की साढेसाती चल रही वृश्चिक राशि के जातको को मस्तिष्क से सम्बंधित कष्ट देंगे शनिदेव ।

2- धनु राशि में शनि की साढ़ेसाती चल रही है धनु राशि के जातक को ह्रदय से संबंधित कष्ट देंगे शनिदेव।

3~ मकर राशि में शनि की साढ़ेसाती चल रही है मकर राशि के जातकों को पैरों से संबंधित कष्ट करेंगे शनिदेव।

नोट- ध्यान रहे साढ़ेसाती के अंतर्गत ही प्रिय जनों की मृत्यु होती है आपकी कुंडली में जिस भाव में शनि बैठा है उस भाव से संबंधित प्रियजनों को कष्ट देंगे शनिदेव।

उपाय- पीपल के वृक्ष के नीचे शनिवार और मंगलवार सरसों के तेल का दीपक शाम को जलाने से साढ़ेसाती का असर खत्म होता है।

काले घोड़े की नाल या नाव की निकली हुई कील का छल्ला बनवाकर शनिवार को धारण करें या नीलम रत्न सवा छह रत्ती प्रतिष्ठा पूजन करवाकर शुभ मुहूर्त में धारण करना चाहिए इससे शनि की साढे साढ़ेसाती का असर खत्म हो जाता है।

शनिदेव का मंत्र मंत्र जाप ब्राह्मणों द्वारा कराएं ।

भगवान शिव का पूजन करवाकर रुद्राभिषेक करवाएं।

हनुमान चालीसा का 1008 बार शनिवार के दिन आवृत्ति पाठ ब्राह्मणों से करवाएं ।

ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती का असर खत्म हो जाता है अगर आपके कर्म अच्छे रहे अथवा आप पाप युक्त कोई कार्य ना करें तो शनि देव आप पर अच्छी कृपा ही करेंगे चाहे साढ़ेसाती रहे या ना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *