May 11, 2024

लोकसभा चुनावों में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें : प्रधानमंत्री

1 min read

Prime Minister Narendra Modi gives award to young achievers at Y4D Foundation New India Conclave at Vigyan Bhavan in New Delhi on Monday. Express Photo By Amit Mehra 16 July 2018

Spread the love

दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्विटर पर विपक्षी नेताओं को दिलचस्प अंदाज में सरप्राइज दिया. लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान से पहले मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी समेत विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को ट्वीट में टैग करते हुए लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने फिल्म, खेल, उद्योग और मीडिया जगत की हस्तियों से भी यह अपील दोहराई.

पीएम ने सिलसिलेवार ट्वीट में टैग कर सभी नेताओं से मतदाताओं को जागरूक कर वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की. पीएम ने ट्वीट किया, मैं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और एमके स्टालिन से अपील करता हूं कि लोकसभा चुनावों में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें. मतदान के लिए बड़ी संख्या का आना हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की मजबूती के लिए बहुत अच्छा रहेगा . मोदी ने एक अन्य ट्वीट में इसी तरह का संदेश देते हुए चंद्रबाबू नायडू, एच डी कुमारस्वामी, नवीन पटनायक और वाईएसआर जगनमोहन रेड्डी को भी टैग किया.

उन्होंने नीतीश कुमार, सिक्किम के सीएम पवन चामलिंग और रामविलास पासवान को भी टैग कर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की.

पीएम मोदी ने सद्गुरु, श्री श्री रविशंकर और रामदेव को टैग करते हुए लिखा, ‘आपके जैसे आध्यात्मिक शख्सियत अपने शब्दों और कृत्यों से बहुतों को प्रभावित करते हैं. मैं आपसे भी गुजारिश करता हूं कि आप लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें.’ इसके साथ ही उद्योग जगत की नामी हस्ती आनंद महिंद्रा, रतन टाटा और आशीष चौहान से भी पीएम ने ऐसी ही अपील की.

प्रधानमंत्री मोदी ने बॉलिवुड स्टार्स से भी ट्वीट कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की.

उन्होंने रणवीर सिंह को फिल्मी अंदाज में टैग करते हुए लिखा, ‘अपने युवा दोस्तों रणवीर सिंह, वरुण धवन और विकी कौशल से कहना चाहता हूं कि बड़ी संख्या में युवा आपको सराहते हैं. टाइम है कि आप उनसे कहें, अपना टाइम आ गया है. यह हाई जोश का समय है कि आप नजदीकी मतदान केंद्र तक जाकर वोट करें.’ इसके साथ ही पीएम ने अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट से भी ऐसी ही अपील की.

इसके अलावा भी कई बड़ी हस्तियों से वोट करने की प्रधानमंत्री ने अपील करने को कहा . आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह लगातार कई ट्वीट करते हुए दिग्गज नेताओं, फिल्मी हस्तियों, क्रिकेटरों और पत्रकारों समेत तमाम लोगों को ट्विटर पर टैग कर उनसे अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.