पॉलिटिकल विज्ञापनों के तरीकों में बदलाव करेगा फेसबुक
1 min read
दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले पॉलिटिकल विज्ञापनों के तरीकों में बदलाव की घोषणा की है. फेसबुक यूजर्स अब ये जान सकेंगे की इस पॉलटिकल विज्ञापन को किसने किया है और इसका भुगतान किसके माध्यम से हुआ है.
इसके साथ ही फेसबुक एक विज्ञापन लाइब्रेरी पर भी काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स पॉलिटिक्स से जुड़े विज्ञापनों के बारे में ज्यादा कुछ जान सकेंगे. यूजर्स इसमें इंप्रेशंस की रेंज, खर्च और विज्ञापन देखने वाले लोगों के बारे में पता कर सकेंगे.
साथ ही फेसबुक पर आने वाले कुछ हफ्तों में लोग उन व्यक्तियों की कंट्री लोकेशन देख सकेंगे, जो कि पॉलिटिकल ऐड चलाने वाले पेज मैनेज करते हैं. फेसबुक का कहना है कि इससे यह समझने में मदद मिलेगी कि पेज आखिर कहां का है. इस साल मार्च में भारत के पास खुद की Ad लाइब्रेरी रिपोर्ट होगी. इससे लाइब्रेरी में ऐड के इनसाइट्स को देखने में मदद मिलेगी. फेसबुक ने कहा है कि ये फीचर्स 21 फरवरी तक आ जाएंगे. इस पोस्ट को भारत में पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल और प्रॉडक्ट मैनेजर सारा श्रिफ ने लिखा है.