राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बजट सत्र से पहले अपने अभिभाषण में मोदी सरकार के बारे में क्या कहा ?
1 min read
नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र से पहले आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों सदनों को संबोधित किया. उन्होंने अपने अभिभाषण में नोटबंदी, जीएसटी, सर्जिकल स्ट्राइक, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राफेल डील समेत कई योजनाओं की तारीफ की.
राष्ट्रपति ने कहा, “सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए नई नीति का परिचय दिया है. सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन नीति लागू की है. वायुसेना में राफेल लड़ाकू विमान के आने से देश की ताकत बढ़ेगी. देश के सुरक्षा के मुद्दों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.’
राष्ट्रपति ने युवाओ का जिक्र करते हुए कहा कि युवा कर्ज न मिल पाने के कारण रोजगार शुरू नहीं कर पाता था, मेरी सरकार ने इन्हीं सब योजनाओं को शुरू किया. यह सरकार हर वर्ग की आकांक्षाओं और उम्मीदों को पूरा करने के लिए काम कर रही है.
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए 59 मिनट में एक करोड़ रुपए तक का लोन देने की व्यवस्था की है. डिजिटल इंडिया पर तेजी से काम हो रहा है. 40 हजार ग्राम पंचायतों में वाई-फाई लग चुका है. 1 लाख 16 हजार गांवों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंच चुका है. भीम ऐप के जरिए बड़ी संख्या में डिजिटल लेनदेन शुरू हो गया है. बीते साढ़े चार साल में सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी. सरकार ने विदेशों में जमा कालाधन लाने के लिए कई देशों से समझौते किए, पुरानी संधियों की कमियों को दूर किया. नोटबंदी ने कालेधन में लगे लोगों की कमर तोड़ दी. 3 लाख से ज्यादा फर्जी कंपनियों को बंद किया गया. 8 करोड़ फर्जी लाभार्थियों के नाम हटाए गए. जीएसटी से एक देश, एक टैक्स की अवधारणा साकार हुई है. सरकार ने व्यापार जगत से मिल रहे सुझावों को शामिल कर जीएसटी में सुधार किया है. कोयला खदानों के आवंटन में पारदर्शिता आई है.
इसके साथ ही राष्ट्रपति ने मोदी सरकार के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को जिक्र किया.
