June 29, 2024

क्या है मुरारी बापू के दुपट्टे का राज…

1 min read
Spread the love

: मुरारी बापू के दुपट्टे का रहस्य~

अपने विशिष्ट अंदाज में रामकथा का रसास्वादन करवाने वाले और देश-विदेश के लाखों लोगों को जीवनदर्शन का सही मार्ग बताने वाले संतश्री मोरारी बापू आज एक बहुत फैमस है इसका कारण क्या है जानते है ।
टीवी चैनलों पर अनेक संत-महात्माओं के प्रवचन आते हैं, जिनमें बापू भी शामिल हैं, लेकिन जो लोग उनसे जुड़े हुए हैं, वेबापू की कथा का पता चलते ही कभी चैनल नहीं बदलते। जहाँ पर कथा होती है, वहाँ लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते हैं।

मुरारी बापू के फैमस होने का तंत्र कनेक्शन ~

जी हां जो मुरारी बापू जी के हमेशा कंधे पर रहने वाला दुपट्टा तंत्र प्रयोग है यह दुपट्टा ही नहीं वल्कि आप बापू को कभी भी अगर इस दुपट्टे से रहित देखते हैं तो निश्चित ही उन्होंने कोई और काली वस्तु पहन रखी होगी , जो हर व्यक्ति देख सकता है दूसरा बापू काला तिलक लगाते हैं।
ये वाक् सिद्धि होती है और इसे करने बालो की वाणी में इतना आकर्षण होता है की व्यक्ति सुनते ही रहे ।
कुछ भी बोलेंगे व्यक्ति उसे नकार नही सकता ।
इस देश में जो भी व्यक्ति लोगप्रिय है चाहे बो नेता हो या संत रविशंकर जी इनकी लोकप्रियता का कारण तंत्र ही है ।

नोट~सिद्धियां हर कोई नही कर सकता क्योंकि तंत्र की साधना के लिए गुरु की आवश्यकता होती है और अच्छा गुरु कोई जल्द मिलता नही और मुरारी बापू कोई तांत्रिक नही है उन्हें भी उनके तंत्र गुरु ने एक सिद्धि वाक् सिद्धि ही कराई है वह तंत्र में निपुण नही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.