July 25, 2025

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला आज

1 min read
Spread the love
रोहित के हाथों में होगी भारत की कमान, ब्रेथवेट संभालेंगे वेस्टइंडीज का मोर्चा

कोलकाता : भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज कोलकाता में खेला जायेगा। भारत की ओर से कप्तानी की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट होंगे। भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी20 मैच में वेस्टइंडीज का रिकार्ड उसे बेहतर टीम दर्शाता है। भारत-वेस्टइंडीज के बीच हुए आठ मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने 5 मुकाबले अपने नाम किये हैं, वहीं भारत के खाते में मात्र 2 जीत आई है। हालांकि कोलकाता में

भारत का रिकार्ड बराबर का रहा है। भारत ने यहां 2 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता के मैदान पर वेस्टइंडीज का रिकार्ड अच्छा रहा। यहीं वेस्टइंडीज ने 2016 में टी20 वर्ल्ड जीता था।

इस मैच में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत धोनी की जगह लेंगे। वहीं इस सीरीज में कृणाल पांड्या भी वापसी करेंगे। इस के लिए अन्य चयनित चेहरों में दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, के.एल राहुल हैं। वहीं गेंदबाजों में वनडे मैच के सभी पुराने चेहरे हैं।

भारत के प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, के.एल. राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कृणाल पांड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद हो सकते हैं।

वेस्टइंडीज के प्लेइंग इलेवन में कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फेबेन ऐलेन, शिमरोन हेटमायर, रोवमेन पॉवेल, डेरेन ब्रावो, ओबेड मेकॉय, केरन पोलार्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, ओशेन थॉमस, खैरी पीयर, निकोलस पोरन हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed