July 27, 2025

शाहरूख की फिल्म ‘जीरो’ को मिले 65 मीलियन दर्शक

1 min read
Spread the love

मुम्बई : अभिनेता शाहरूख खान अभिनीत ‘जीरो’ का ट्रेलर रिकार्ड तोड़ रहा है। शाहरूख खान ने अपनी नई फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर अपने 53 वें जन्मदिन के मौके पर रीलीज किया। फिल्म के ट्रेलर को 65 मीलियन व्यूज मिले हैं। फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा कहानी पर बेस्ड है। फिल्म में शाहरूख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य भुमिका में दिखाई देंगे। उसके साथ फिल्म में तिग्मांशु धुलिया, मोहम्मद जीशान जैसे मंझे कलाकार भी होंगे।

क्रिसमस पर रीलीज होगी ‘जीरो’

फिल्म को शाहरूख खान की कंपनी रेड चिलीज इंटरटेनमेंट और कलर यैलो प्रोडक्शन ने बनाया। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है। फिल्म के निर्माता गौरी खान, आनंद एल राय, करूणा बदवाल हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म का संगीत अजय-अतुल ने दिया है। फिल्म लेखन हिमांशु शर्मा ने की है। फिल्म को क्रिसममस से पूर्व 21 दिसंबर को रीलीज किया जायेगा।

ब्लॉकबस्टर हिट की तलाश में ‘किंग खान’

आपको बताते चलें कि पिछले दो-तीन सालों से शाहरूख खान एक ब्लॉकबस्टर हिट की तलाश में हैं। शाहरूख खान की पिछली फिल्म ‘जब वी मैट हैरी’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म ने मात्र 50 करोड़ का व्यापार किया था। उससे पूर्व आई ‘रईस’ ने भी 147 करोड़ का बिजनेस किया था। उसे ऋीतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ के साथ रीलीज होने का नुकसान हुआ था। ‘डियर जिंदगी’ में स्पेशल रोल होने की वजह से उसे अच्छे बिजनेस के लिहाज से देखा जा रहा था, फिल्म ने मात्र 68 करोड़ रुपये कमाये थे। उनकी ‘फैन’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि फिल्म ने 84 करोड़ का व्यापार किया था। वहीं ंदिलवाले’ ने 148 करोड़ का व्यापार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *