July 8, 2025

कोजगरा की शाम होगा झिझिया का आयोजन

1 min read
Spread the love

– अखिलेश झा

सांस्कृतिक प्रदूषण के दौर में जहाँ हम हर चीज का अन्धानुकरण कर रहे हों ऐसे में अपनी मौलिक संस्कृति को बचाना अत्यन्त चुनौती पूर्ण काम है। इस कठिन चुनौती से दो दो हाथ करने की ठानी है ‘द स्पौटलाइट थिएटर’ के ऊर्जावान, सक्रिय युवाओं ने।

आगामी 24 अक्तूबर को, कोजगरा की शाम साढे पाँच बजे दरभंगा के हराही पश्चिम मे इसी सोच को साकार करते हुए संगीत नाटक अनुभाग के परिसर मे मिथिला के लोक नृत्य झिझिया नृत्य का आयोजन किया जाएगा। सौ रूपये की सहयोग राशि के साथ प्रवेश दिया जाएगा। दो टिकट लेने पर तीसरे टिकट मुफ्त मे दिए जाएंगे।

जहाँ एक ओर लोग ग्लैमर और पैसों के पीछे भाग रहे हों और अपनी सांस्कृतिक परम्परा उपेक्षित हो रही हों ऐसे में स्पौटलाइट थिएटर द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सांस्कृतिक चेतना को जगाने का प्रशंसनीय प्रयास है। इस साल भले ही दरभंगा मे पहली बार झिझिया का आयोजन का आयोजन हो रहा है किन्तु आशा है कि अगले साल से हर साल इसका विशाल आयोजन स्थानीय सभी संस्थाओं के द्वारा सम्पादित होंगे ताकि नई पीढ़ी के लोग अपनी लोक संस्कृति की सुन्दरता से वाकिफ हो सकें। अन्य प्रदेश की लोक संस्कृति का सम्मान हो ये आवश्यक है किन्तु उससे पहले ये जरूरी है कि अपनी सांस्कृतिक विरासत को सम्भाला जाए और उसे पुनर्जीवित किया जाए। आइए समर्पित करें एक शाम झिझिया के नाम, “झिलमिल झिझिया” हमारा काम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *