मकर संक्रांति पर महंगाई की मार, बाजारों में कम दिखी चहल पहल
1 min read
जौनपुर – सिकरारा क्षेत्र के बाजारों में मकर संक्रांति पर्व को लेकर पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष कम चहल-पहल देखने को मिल रही है। दुकानदारों का कहना है कि महंगाई के कारण लोग बहुत कम खरीदारी कर रहे हैं, जिससे बाजारों की रौनक पिछले वर्षों की तुलना में फीकी दिखाई दे रही है। व्यापारियों के अनुसार, खासकर लाला बाजार में इस बार मकर संक्रांति से पहले भीड़ नहीं उमड़ी। दुकानदारों ने बताया कि लोग जरूरत भर सामान खरीदकर ही त्योहार मना रहे हैं। वर्तमान बाजार दरों की बात करें तो लाई 60 रुपये प्रति किलो,चूड़ा –50 रुपये प्रति किलो,चना 120 रुपये प्रति किलो,रेवड़ी 80 रुपये प्रति किलो, तिल पट्टी – 180 रुपये प्रति किलो बादाम पट्टी120 रुपये प्रति किलो,लाई पट्टी 100 रुपये प्रति किलो,ढूंढा 90 रुपये प्रति किलो, रामदाना 140 रुपये प्रति किलोनया चावल 40 रुपये प्रति किलो, दुकानदारों का कहना है कि मकर संक्रांति तक खरीदारी का सिलसिला जारी रहेगा। रिश्तेदारी में भेंट देने और घर-घर जाकर खाने-खिलाने की परंपरा के चलते हर साल की तरह इस बार भी खिचड़ी बेटियों के घर भेजने वालों की संख्या अधिक देखी जा रही है। व्यापारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में घरेलू जरूरतों के लिए लोग और खरीदारी करने बाजारों का रुख करेंगे, जिससे बाजारों में कुछ रौनक लौट सकती है।


अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश
