January 24, 2026

चित्रकूट नगर परिषद की लापरवाही ठंड में नहीं जल रहा अलाव, जनता बेहाल

1 min read
चित्रकूट नगर परिषद की लापरवाही ठंड में नहीं जल रहा अलाव, जनता बेहाल
Spread the love

चित्रकूट – कड़ाके की ठंड के बीच चित्रकूट नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में इस वर्ष अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर साल ठंड के मौसम में नायगांव, भरतघाट, कामतानाथ सहित कई प्रमुख स्थानों पर नगर परिषद द्वारा अलाव जलवाया जाता रहा है, लेकिन इस बार नगर परिषद की उदासीनता साफ तौर पर देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अलाव के नाम पर लकड़ियों की खरीदी की जाती है, लेकिन चिन्हित स्थानों पर अलाव जलता नहीं दिख रहा है और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी सुनके को तैयार है। अलाव न जलने से बुजुर्ग श्रद्धालु व यात्री सड़क किनारे रहने वाले लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। ठंड से बचाव के लिए लोगों को खुद इंतजाम करने पड़ रहे हैं।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *