ग्राम चौबेपुर में बच्चों ने किया रावण दहन
1 min read
चित्रकूट – ग्राम चौबेपुर में विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खास बात यह रही कि इस बार छोटे-छोटे बच्चों ने ही रावण का पुतला तैयार किया और उसका दहन किया। बच्चों की रावण दहन के उत्साह को देखकर ग्रामीण भाव-विभोर हो उठे। ग्रामीणों ने बच्चों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी में भी रामायण की परंपराएं और संस्कृति जीवित रहनी चाहिए। रावण दहन कार्यक्रम के दौरान गांव में उत्सव का माहौल रहा और लोगों ने एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दीं।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
