July 25, 2025

Amazon और फ्लिपकार्ट दे रहा है बिग सेल के साथ 60,000 रुपये तक ब्याज मुक्त कर्ज

1 min read
Spread the love

दिल्ली: त्याहारों का सीजन हो ओर ख़रीदारी न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. साथ ही पैसों की तंगी की वजह से आप ख़रीदारी न कर पाए तो दिल को ओर चुभता है. इस बार Amazon और Flipkart लेकर आया है आप के लिए बेहतरीन मौका.

 

भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर्स Amazon और फ्लिपकार्ट ग्राहकों की सुविधा के लिए कई विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर खरीदारी के लिए 60,000 रुपये तक ब्याज मुक्त कर्ज भी दे रहे हैं.

 

त्योहार के मौसम में ये कंपनियां ग्राहकों को आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स देने जा रही हैं. 10 अक्टूबर से ऐमजॉन अपना सबसे बड़ा एनुअल फेस्टिव सीजन सेल शुरू करने जा रहा है तो इसी दौरान फ्लिपकार्ट भी ‘बिग बिलियन डे’ सेल लगाएगा.

 

Amazon इंडिया के कैटिगरी मैनेजमेंट वाइस प्रेजिडेंट मनीष तिवारी ने कहा, ‘अगल 10 करोड़ ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी के लिए लाने के उद्देश्य से नए पेमेंट विकल्प बहुत महत्वपूर्ण हैं.’

 

ग्राहक फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन के मोबाइल ऐप के जरिए यह उधार ले सकते है.। ऐप में साइन अप के बाद ग्राहक PAN और आधार नंबर डालकर जान पाएंगे कि उन्हें कितना उधार मिल सकता है. रकम ग्राहकों के शॉपिंग पैटर्न और पेमेंट हिस्ट्री पर निर्भर है. इसके अलावा रिटेलर्स डेबिट कार्ड पर EMI, नो कॉस्ट EMI और पेबैक गारंटी जैसी सुविधाएं दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed