July 7, 2025

स्वामी विवेकानंद ने विश्व के समक्ष भारतीय सोच की ताकत को प्रदर्शित किया: मोदी

1 min read
Spread the love

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल दिल्ली में पुनरुत्थान के लिए शिक्षा पर अकादमिक नेतृत्व से संबंधित एक सम्मेलन को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि जब कोई पुनरुत्थान या पुनर्जागरण की बात सोचता है तो पहली छवि जो उसके मस्तिष्क में आती है, वह स्वामी विवेकानंद की होती है, जिन्होंने विश्व के समक्ष भारतीय सोच की ताकत को प्रदर्शित किया. प्रधानमंत्री ने शिक्षा के तत्वों के रूपमें आत्मनिर्भरता, चरित्र निर्माण एवं मानवीय मूल्यों पर स्वामी विवेकानंद के विचारों का स्मरण किया. उन्होंने कहा कि आज नवाचार शिक्षा का एक अहम तत्व बन गया है. प्राचीन ग्रंथों, वेदों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम बिना ज्ञान के अपने समाज, अपने देश यहां तककि अपने जीवन की भी कल्पना नहीं कर सकते.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तक्षशिला, नालंदा और विक्रमशिला जैसे हमारे प्राचीन विश्वविद्यालयों ने ज्ञान के अतिरिक्त नवाचार को भी महत्व दिया था. प्रधानमंत्री ने शिक्षा पर बाबासाहब डॉ भीमराव अम्बेडकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों का भी स्मरण किया.

उन्होंने कहा कि आज कोई देश या व्यक्ति एकाकीपन में नहीं रह सकता. उन्होंने वैश्विक नागरिक या वैश्विक ग्राम के लिहाज से सोचने के महत्व का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि जो चुनौतियां आज हमारे सामने हैं, उनका समाधान ढूंढने के लिए हमारे विश्वविद्यालयों या हमारे महाविद्यालयों का लाभ उठाया जाना चाहिए. हमें संस्थानों को नवाचार एवं विकास को बढ़ावा देने वाली स्थितियों के साथ आपस में जोड़ना चाहिए. उन्होंने छात्रों से अपने कक्षाओं के ज्ञान को देश की आकांक्षा के साथ जोड़ने का आग्रह किया. साथ ही अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं का भी उल्लेख किया, जिन्हें छात्रों को नवाचार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया गया है.

 

नरेंद्र मोदी ने शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के लिए राइज अवसंरचना एवं शैक्षणिक प्रणालियों के पुनरुद्धार कार्यक्रम का उल्लेख किया. उन्होंने उच्चतर शिक्षा के लिए उठाए गए कदमों का भी उल्लेख किया. प्रधानमंत्री ने समाज के लिए अच्छे शिक्षकों के निर्माण के महत्व पर बल दिया. मोदी ने कहा कि विद्वान और छात्र, डिजिटल साक्षरता का प्रसार करने एवं सरकारी कार्यक्रमों के लिए अधिक जागरुकता के सृजन की जिम्मेदारी ले सकते हैं, जिनसे उनके जीवन की स्थितियों में सुधार आ सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं ने ब्रांड इंडिया को एक वैश्विक पहचान दी है. उन्होंने स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया एवं स्किल इंडिया जैसी योजनाओं का उल्लेख किया, जिनका उद्देश्य युवा प्रतिभा का विकास करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *