May 17, 2025

IND vs SL LIVE : श्रीलंका का स्कोर 50 के पार…….

1 min read
Spread the love

विशाखापट्टनम: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनों ही टीमें आज का मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेंगी। पिछले मैच में बल्ले से आग उगलने वाले रोहित शर्मा रविवार को तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ उतरेंगे तो उनकी नजरों में कप्तान के तौर पर पहली सीरीज जीतने पर होंगी। बताते चलें कि धर्मशाला में खेले गए मैच में श्रीलंका ने भारत को मात दी थी।

लेकिन मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित के तीसरे दोहरे शतक के दम पर भारत ने मेहमानों को पटखनी देते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी। भारत अपने घर में अक्टूबर 2015 के बाद से कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारा है। तो ऐसे में जाहिर सी बात है कि वह अपने इसी विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगा। गौरतलब है कि मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्‍लेबाजी करने का मौका दिया। वहीं अगर हम स्कोर की बात करें तो 13 ओवर के बाद श्रीलंका टीम का स्‍कोर एक विकेट खोकर 81 रन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *