August 30, 2025

चैंपियंस लीग में रोनाल्डो को मिला रेड कार्ड

1 min read
Spread the love

यूरोप : चैंपियंस लीग 2018-19 के ग्रुप स्टेज मैच में जुवेंटस के साथ चैंपियंस लीग में पहली बार उतरे क्रिस्टियानो रोनाल्डो को वेलेनसिया के विरूद्ध जेसन मुरिलौ से उलझने के बाद मैच के 28 वें मिनट में रेड कार्ड दिखा दिया गया। रोनाल्डो ने वेलेनसिया के डिफेंडर जेसन मुरिलौ के बालों को खींचा, जिसे रेफरी फेलिक्स ब्राइच ने देख लिया और रोनाल्डो को उन्होंने रेड कार्ड दिखा दिया। रोनाल्डो उसी वक्त मैदान पर बैठकर रोन लगे। अंत में भारी कदमों और नम आंखों से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रेड कार्ड मिलने के बावजूद भी जुवेंटस ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल को आगे बढ़ाया और 2-0 से मैच जीत लिया।

रोनाल्डो को रेड कार्ड मिलने की वजह से 02 अॅक्टूबर को यंग ब्यॉज के खिलाफ उनका खेलना मुश्किल होगा साथ ही 23 अॅक्टूबर को मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ भी शायद ही रोनाल्डो मैदान पर उतर पायें। जुवेंटस के मैनेजर मेसीमिलानो अलेजरी ने कहा कि यह दुखद घटना है क्योंकि हमने एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी को एक मैच के लिए खो दिया। साथ ही अलेजरी ने कहा, मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि वीएआर की मदद से रेफरी को सच का पता चल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *