भाकपा द्वारा आयोजित रैली में दिखेगी, विपक्ष की एकजुटता
1 min read
पटना: लोकसभा चुनाव से पहले भाकपा पटना में अपनी ताकत दिखाने के मूड में है. 25 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में भाजपा भगाओ-देश बचाओ रैली कर भाकपा इसका एहसास कराना चाहती है. लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में पूरे विपक्ष की एकजुटता की कवायद भी इस रैली के माध्यम से की जा रही है. रैली में एक मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, राजद के तेजस्वी यादव, माकपा के सीताराम येचुरी, शरद यादव, भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी समेत विपक्ष के कई और दिग्गज नेता दिखेंगे. भाकपा के राष्ट्रीय सचिव के.नारायणा और राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने बताया कि रैली में विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. रैली में सम्पूर्ण वाम समेत सभी सेक्यूलर दलों की एकजुटता देखने को मिलेगी. रैली की सफलता में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया की भी अहम भूमिका होगी. वे 2 से 25 अक्टूबर तक बिहार में रहेंगे और सभी जिलों का दौरा करेंगे.