अगले महीने होगा कैबिनेट विस्तार, प्रशांत किशोर बन सकते हैं मंत्री
1 min read
पटना: आज पटना में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार ने संकेत दिए कि अगले महीने कैबिनेट विस्तार हो सकता है.
नीतीश ने कार्यकारिणी के सदस्यों को बताया कि जल्द ही बोर्ड, निगम और आयोगों के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. कैबिनेट विस्तार कब होगा इस पर जदयू के महासचिव ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और उन्हें ही तय करना है कब विस्तार करना है और किसे मंत्री बनाना है.
आखिर में नीतीश ने प्रशांत किशोर के लिए सबसे कहा कि उनका ताली बजाकर स्वागत करें. प्रशांत किशोर के पार्टी में आने से वे काफी खुश हैं और इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी. प्रशांत के साथ आने से भी जदयू को 2019 चुनावों के लिए अच्छी मजबूती मिलने की उम्मीद है. उनके आने के बाद कहा जा रहा है कि उन्हें पार्टी में नंबर दो की जगह मिल सकती है और इसीलिए उनके मंत्री बनाए जाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.