December 7, 2025

पोस्ट ऑफिस में डाक बुकिंग का समय रात्रि 8 बजे तक बढ़ाया गया

1 min read
Spread the love

सतना – सार्वजनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए, अधीक्षक डाकघर, सतना संभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत प्रधान डाकघर सतना, मुख्य डाकघर पन्ना तथा मैहर डाकघर में अब डाकघर के काउंटर पर डाक बुकिंग का समय रात्रि 8 बजे तक बढ़ा दिया गया है। यह सुविधा विशेष रूप से उन नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, जो कार्यदिवस के दौरान डाकघर नहीं पहुंच पाते। यह निर्णय नागरिकों की बढ़ती मांग, व्यवसायिक आवश्यकताओं तथा ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे पहले डाक बुकिंग का समय शाम 5 बजे तक निर्धारित था जो अब रात्रि 8 बजे तक उपलब्ध रहेगा। अधीक्षक डाकघर सतना संभाग सतना ने बताया कि इस निर्णय से न केवल ग्राहकों को अतिरिक्त समय मिलेगा, बल्कि डाक सेवाओं की पहुंच और भी अधिक प्रभावी, सुलभ और जनोन्मुखी होगी।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *