December 13, 2025

सम्मान बचाने आखिरी टेस्ट में उतरी टीम इंडिया

1 min read
एलिस्टर कूक को भारतीय टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

ओवल : भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 131/1 पर रन बना लिये हैं। एलिस्टर कुक अर्धशतक बनाकर 69 रन पर खेल रहे हैं। वहीं मोइल अली 28 रन पर उनका साथ निभा रहे हैं। एलिस्टर कुक अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अपने सन्यास की घोषणा पूर्व कर दी थी। भारतीय टीम की ओर से भी एक नया चेहरा हनुमान बिहारी ने अपना टेस्ट आगाज किया है। भारत की ओर से पहला विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया, जिन्हें आखिरी टेस्ट मैच में मौका दिया गया है। हर्दिक पांड्या और अश्विन की जगह इन दोनों को मौका मिला है।

इससे पूर्व खेल शुरू होते समय भारतीय खिलाड़ियों ने एलिस्टर कूक को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया। एलिस्टर कूक इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रह चुके हैं, और आज मौजूदा खिलाड़ियों में टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन भी उनके नाम दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *