सिंघस्त भूषण प्रेम पुजारी दास जी महाराज के जन्मोत्सव पर 14 जनवरी को विविध कार्यक्रमों का आयोजन
1 min read
चित्रकूट – चित्रकूट स्थित प्रमुख मंदिर कामदगिरि प्रदक्षिणा का प्रमुख द्वार मे 14 जनवरी मकर संक्रांति पर्व को मंदिर के गोलोक वासी पूज्य महंत श्री प्रेम पुजारी दास जी महाराज के जन्मोत्सव पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।मंदिर ट्रस्ट के संचालक मदन गोपाल दास द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पूज्य महंत सिंघस्त भूषण प्रेम पुजारी दास जी महाराज का जन्मोत्सव मकर संक्रांति पर्व पर धूमधाम से मनाया जाएगा।इस दिन दूर दूर से गुरुदेव भगवान के भक्त मंदिर आकर उन्हें याद करते हैं।भक्तों द्वारा पूज्य गुरुदेव भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी।विचार गोष्ठी आयोजित करते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।साथ ही वर्ष भरके कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए ट्रस्ट की बैठक की जाएगी।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश