December 13, 2025

जापान में बड़ा भूकंप झटका, सुनामी का खतरा

1 min read

जापान – मध्य जापान के पश्चिमी तट पर इशिकावा प्रांत के नोटो प्रायद्वीप के पास सोमवार (1 जनवरी) को स्थानीय समयानुसार शाम 4:10 बजे 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके चलते कई घर ढह गए, कई जगह सड़कें टूट गईं और तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई।
हालांकि, अब ‘बड़ी सुनामी चेतावनी’ को डाउनग्रेड करके ‘सुनामी चेतावनी’ कर दिया गया है. निवासियों को अभी भी घरों को खाली रखने के लिए कहा गया है क्योंकि सुनामी अब भी दर्ज की जा रही है।
जापान सागर के करीब रहने वाले हजारों लोगों को ऊंची जगहों पर जाने के लिए कहा गया है. भूकंप के कारण पैदा हुए हालात को लेकर लेकर लोग मुसीबत में हैं और काफी डरे हुए हैं. स्थानीय समयानुसार शाम को लगभग चार बजे के बाद से मध्य जापान में दर्जनों छोटे भूकंप आए हैं और इसके बाद और भी भूकंप आने की संभावना है।
भूकंप का केंद्र इशिकावा के नोटो क्षेत्र में वाजिमा पूर्व-उत्तरपूर्व में 30 किलोमीटर दूर 37.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 137.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. इस क्षेत्र में बड़े भूकंप आने का खतरा रहता है. मौसम एजेंसी के मुताबिक इसकी गहराई बहुत कम थी।

जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि नोटो प्रायद्वीप पर नानाओ में दो लोगों के मारे जाने की आशंका है. होन्शू द्वीप के तटीय क्षेत्र इशिकावा प्रांत के वाजिमा में ढही इमारतों में कम से कम छह अन्य लोगों के भी फंसे होने की बात कही गई है. भूकंप के बाद शहर में बड़े पैमाने पर आग भी लग गई, जबकि कई अन्य नगर पालिकाओं में मकान ढहने की खबर है।
भूकंप के कारण एक मीटर से ज्यादा ऊंची सुनामी लहरें इशिकावा प्रांत में तट तक पहुंची लेकिन वे 5 मीटर (16 फीट) से छोटी रहीं, जिनके बारे में अधिकारियों ने चेतावनी दी थी।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *