दलीप कुमार को बिजनेस मैनेजमेंट विषय पर पीएचडी अवार्ड
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अंतर्गत ग्रामीण विकास एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय में पंजीकृत शोध छात्र दलीप कुमार को विगत दिवस शोध कार्य के मूल्यांकन और सशक्त मौखिकी प्रस्तुतीकरण के उपरांत बिजनेस मैनेजमेंट विषय पर पी-एच.डी. अवार्ड हुई है। शोधार्थी दलीप ने सहायक प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार अरासिया के शोध निर्देशन में शोध शीर्षक “चेंजिंग डेमोग्राफिक डायनामिक्स एंड ऑन लाइन बाइंग बिहेवियर ऑफ कस्टमर्स: ए स्टडी (विद स्पेशल रेफरेंस टू चित्रकूट डिस्ट्रिक्ट ऑफ उत्तर प्रदेश) पर शोध कार्य किया है। श्री दलीप की उपलब्धि पर उनके शिक्षकों और शोधार्थी मित्रो ने बधाई दी है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश