इदुज्जुहा पर्व के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी
1 min read
सतना – कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने 7 जून को इदुज्जुहा पर्व के अवसर पर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी संबंधित अनुविभाग के लिये उस क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रुप में नियुक्त किया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मैहर द्वारा जारी आदेशानुसार अनुविभाग मैहर के लिए विकास कुमार सिंह, अमरपाटन एवं रामनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी रामनगर डॉ आरती सिंह, थाना क्षेत्र मैहर नादन के लिए तहसीलदार मैहर जितेन्द्र कुमार पटेल को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार थाना क्षेत्र अमदरा के लिए नायब तहसीलदार अमदरा सुनील कुमार द्विवेदी, थाना क्षेत्र बदेरा में नायब तहसीलदार बदेरा प्रेमलाल चौधरी, थाना क्षेत्र अमरपाटन एवं ताला में तहसीलदार अमरपाटन रामदेव साकेत, थाना क्षेत्र रामनगर में तहसीलदार रामनगर शिवभूषण सिंह, थाना क्षेत्र रामनगर में नायब तहसीलदार बडवार ललित कुमार धुर्वे, थाना क्षेत्र चौकी मर्यादपुर में नायब तहसीलदार मर्यादपुर ललित रोशनलाल रावत को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से डयूटी लगाई गई है। साथ ही सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने-अपने अनुभाग अन्तर्गत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। जिले की सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी शैलेन्द्र सिंह होंगे।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश