सतना मे शराबी ऑटो चालक कों महिला ने चप्पलो से पीटा
1 min read
सतना – ट्रक ड्राइवरो कों लेकर नये क़ानून ने पुरे देश मे ट्रको के पहिये थाम दिए,जिससे हर आम आदमी परेशान हो दिखाई दे रह है लोगो कों आने जाने मे दिक्क़तो का सामना करना पड़ रह है l
वही ऑटो ड्राइवर अपने ऑटो कों खड़ा कर के शराब के नशे मे झूमते हुए दिखाई दे रहे है,
आज सतना के सर्किट हाउस मे एक ऑटो चालक कों एक महिला ने चप्पलो से जमकर पीटा, ऑटो चालक शराब के नशे मे एक अन्य ऑटो कों रुकवा रहा था जिसमे एक महिला अपने बीमार बेटे कों लेकर अस्पताल जा रही थी और वो शराबी ऑटो चालक ऑटो कों रुकवा कर अभद्रता कर रहा था जिससे परेशान हो कर महिला ने उस शराबी ऑटो चालक कों बीच सड़क चप्पलो से पिटाई कर दी,
अगर यही हाल रहा तो शहर मे कोई बड़ी अनहोनी होने की असंका रहेगी ? वही प्रशासन मूक दर्शक बना सब देख रहा है l

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश